Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाई ब्लैक पेपर, खरगे ने कहा- जब सीएम थे लोगों को भड़काया

Black Paper

Black Paper

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress)  पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ एक ब्लैक पेपर (Black Paper) लेकर आई है। कांग्रेस ने मोदी सरकार के 10 सालों को ‘अन्याय का काल’ (Anayay ka Kaal) कहा है। पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मुताबिक मोदी सरकार की नीति पीएसयू को बेचने और लूटने की है। खरगे ने सरकारी पदों में ओबीसी, एससी, एसटी के पद खाली होने का दावा किया और भारत सरकार को जमकर लताड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संसद में कहा था कि देश के पीएसयू दिन-दुना प्रगति कर रहे हैं और शेयर मार्केट इसकी गवाह है। राज्यसभा में बोलते हुए पीएम ने पीएसयू की संख्या बढ़ने की बात की। इस पर खरगे ने सवाल किया और कहा कि कौन से पीएसयू बने ये मोदी ने नहीं बताया। खरगे ने कहा कि ‘पीएम ने ये नहीं बताया कि कितने लोगों को रोजगार मिला, गैर बीजेपी सरकारों को नजरअंदाज किया जा रहा।’ खरगे ने कहा कि ये सरकार सच नहीं बताती।

‘महंगाई कम करने के लिए सरकार ने क्या किया’

खरगे ने प्रधानमंत्री के भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘देश की मौजूदा महंगाई की तुलना नेहरू के जमाने से प्रधानमंत्री करते हैं, उन मुद्दों पर बोलते हैं जो बिल्कुल भी प्रासंगिक नहीं हैं।’ खरगे ने सवाल किया कि महंगाई कम करने के लिए सरकार ने क्या किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि रोजगार, एमएसपी पर मोदी की गारंटी पूरी नहीं हुई। खरगे ने पूछा कि तीन काले कानून लाकर वापस क्यों किये गए।

बहुत गंभीर मामला है संसद में जो सुरक्षा का उल्लंघन हुआ: खरगे

खरगे ने कहा कि ‘वो हमेशा अपनी कामयाबी को गिनाते हैं और नाकामी को छिपाते हैं, नरेगा का पैसा रिलीज नहीं किया जाता। किसानो की दुगुनी आय का वादा किया था, वो पूरा नही किया।’ खरगे ने दावा किया कि ‘ऑयल के जहाज समुद्र में रखते हैं जब कीमते बढ़ती हैं उसकी तब उसे पोर्ट पर लाते हैं और अपने दोस्तो को फायदा पहुंचाते हैं’

‘मुझे इशारों-इशारों में बुरा-भला कहा जाता है’

खरगे ने पीएम की हल्की तारीफ भी की लेकिन साथ ही हमला भी बोल दिया। कहा कि ‘उनकी भाषा अच्छी है और हिंदी में बोलकर निपटा लेंगे लेकिन उससे आर्थिक हालात देश की अच्छी नहीं हो जाती। ईडी और सीबीआई के जरिये परेशान किया जाता है।’

खरगे ने आरोप लगाया कि ‘मुझे इशारों-इशारों में बुरा-भला कहा जाता है। एक शेड्यूल कास्ट के आदमी को बदनाम करना चाहते हैं, 53 साल के पॉलिटिकल करियर में कोई मेरे तरफ उंगली नहीं उठा सका’। आखिर में खरगे ने कहा कि ‘तुम हमेशा देश तोड़ने की बात करते हो, दंगे करवाए, जब सीएम थे लोगों को भड़काया।’

Exit mobile version