Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का कोरोना से निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

Congress candidate Rizaul Haq died

Congress candidate Rizaul Haq died

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना का कहर जारी है। इसकी चपेट में आकर एक प्रत्याशी ने अपनी जान गंवा दी है। मुर्शिदाबाद की समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही रिजाउल हक का कोलकाता के प्राइवेट अस्पातल में इलाज चल रहा था।

बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव रोहन मित्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक के निधन की जानकारी साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रिजाउल हक का निधन कल रात कोरोना की वजह से हो गया! हम जिस वास्तविकता का सामना कर रहे हैं, उसको समझिए। इस साल जिंदा बचिए।’

चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों पर होगी एनएसए की कार्रवाई : SSP

कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक की मौत ऐसे समय में हुई है, जब राज्य में चार चरण के चुनाव होने बाकी है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को पश्चिम बंगाल में 5892 नए मामले आए और 24 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में राज्य में 2297 मरीज ठीक हुए है।

चुनावों के दौरान कोविड नियमों का पालन न करने पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। आयोग ने शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आयोग इस बैठक में सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर चर्चा करेगा. इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है।

दर्दनाक! खेल-खेल में कार में बंद हुई तीन मासूम बच्चियां, दम घुटने से मौत

कलकत्ता हाई कोर्ट ने जिलाधिकारियों से राजनीतिक कार्यक्रम में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि बंगाल में चुनावी कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारियों की ही है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए धारा 144 भी लागू कर दें।

Exit mobile version