Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी पर विवादों के बीच कांग्रेस ने बदली Twitter की प्रोफाइल फोटो

Congress

Congress changed Twitter profile photo

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इर्द-गिर्द चल रहे विवादों के बीच पार्टी ने सोशल मीडिया पर नई प्रोफाइल पिक लगाई है, जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर पर सफेल शब्दों में लिखा है, “डरो मत”।

विवादों की बात करें तो पहले उनके कैंब्रिज स्पीच पर बवाल हुआ, जहां उन्होंने देश की राजनीति, आरएसएस और मोदी सरकार के काम करने के तौर-तरीकों पर बात की। इस विवाद ने गायब हो चुके कई मुद्दों को जगजाहिर कर दिया, जहां अब पार्टी नई रणनीतियों पर काम कर सकती है।

10 साल पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार) के एक अध्यादेश को फाड़ दिया था, जिसमें अब उनकी संसद की सदस्यता पर बात आ बनी है। वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए ‘मोदी’ सरनेम वाले भगोड़ों को आड़े हाथों लिया था और कहा था, ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है?’ इस केस में उन्हें सूरत सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिया, और दो साल की सजा भी सुनाई, लेकिन बाद में जमानत मिल गई।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कैंब्रिज स्पीच

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति के बाद लंदन गए थे, जहां उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण दिया था। राहुल ने यहां भारत के लोकतंत्र, आरएसएस और मोदी सरकार के काम करने के तरीके पर बात की थी, जिसपर देश में खूब बवाल हुआ।

नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाना पड़ा भारी, 45 लोगों की तबीयत बिगड़ी

राहुल पर बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने विदेश जाकर देश को बदनाम करने के आरोप लगाए। राहुल ने अपनी स्पीच में यह भी कहा था कि संसद में विपक्ष को नहीं बोलने दिया जाता। उनके इस बयान पर बीजेपी का आरोप है कि उन्होंने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाया। इसके लिए बीजेपी के सांसद उनसे माफी की अपील कर रहे हैं।

Exit mobile version