Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस ने यूपी की सभी समितियों को किया भंग

Congress

congress

लखनऊ। कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मकसद से गठित सभी समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडगे ने गुरूवार को इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले प्रदेश की कार्यकारिणी और समितियों को नये सिरे से गठित किया जायेगा। इसके तहत पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पिछले दिनो अपना कार्यभार ग्रहण किया था।

सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनो में कांग्रेस अपने बदले स्वरूप के कारण और मजबूत दिखेगी। पार्टी का पूरा ध्यान निकाय चुनाव में है और यही कारण है कि कांग्रेस ने प्रदेश में एक लाेकसभा और दो विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा है।

आज़म खान को एक और झटका, अब वोट देने का अधिकार भी हुआ खत्म

सूत्रों ने बताया कि खाबरी के साथ नियुक्त हुये छह नये जोनल अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी,नकुल दुबे,अनिल यादव, योगेश दीक्षित,अजय राय और वीरेन्द्र चौधरी आवंटित जिलों का दौरा कर रहे है जिसके बाद नयी कार्य समिति का गठन होने की संभावना है।

Exit mobile version