नई दिल्ली। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अनुशासनहीनता को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उनकी जमकर तारीफ की थी। साथ ही अन्य कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात की थी।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् (Acharya Pramod Krishnam) को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता की शिकायतों और लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किये जाने वाला लेटर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस लेटर को लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को AICC ने मंज़ूर किया pic.twitter.com/DiicSXZdUq
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) February 10, 2024
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) लंबे समय से कांग्रेस पर ही हमलावर थे। वह अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर ले रहे थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में कुछ बड़े नेता ऐसे हैं, जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है। कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं, बल्कि भगवान राम से भी नफरत है।
‘कांग्रेस के कुछ नेताओं को भगवान राम से नफरत…’, आचार्य प्रमोद के बयान पर हड़कंप
आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam)ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह राहुल गांधी से मिलने के लिए 1 साल से समय मांग रहे हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है। जबकि पीएमओ में फोन करने के 4 दिन बाद ही पीएम मोदी ने मिलने का समय दे दिया।