Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस ने सीएम योगी के खिलाफ इस महिला को दिया टिकट, यहां देखें 9वीं लिस्ट

Congress

congress

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav) के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट (Candidate Lists) जारी कर दी। इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों का नाम है। कांग्रेस ने गोरखपुर शहरी सीट से सीएम योगी (CM Yogi) के खिलाफ चेतना पांडेय को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने इस लिस्ट में 6वें और 7वें चरण के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में 15 महिलाओं को टिकट दिया गया है। वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा गया है।

उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन 58 सीटों में वोटिंग हो रही है, 2017 में इसमें 53 सीटें बीजेपी ने जीती थीं।

कांग्रेस ने जारी किए 28 और प्रत्याशियों के नाम, 11 महिलाएं शामिल

यूपी में दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। इसके बाद 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Exit mobile version