नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम हैं। पार्टी ने रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को जुलाना से मैदान में उतारा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, राव दान सिंह को महेंद्रगढ़, आफताब अहमद को नूंह, उदय भान को होडल और बादली से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया गया है।
जुलाना विधानसभा से कांग्रेस ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को मैदान में उतारा है। ऐसे में विनेश के मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां से 2019 में जजपा के नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था और 61942 वोट हासिल किए थे और बीजेपी को 37749 वोट मिले थे और जजपा ने 24193 वोटों से जीत हासिल की थी।
जजपा पार्टी ने 2019 में विधानसभा का ताला खोलने का काम किया था और साढ़े चार साल बीजेपी के साथ गठबंधन में राज किया और जजपा के नेता दुष्यंत चौटाला उप मुख्य मंत्री बने। लोकसभा चुनाव में सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ोली को जुलाना विधानसभा से 25 हजार वोट के करीब से हार का सामना करना पड़ा था।
शर्मनाक! महिला से दिनदहाड़े सड़क किनारे रेप, राहगीर बनाते रहे वीडियो
पार्टी की तरफ से जारी 31 उम्मीदवारों की लिस्ट में सीएम नायब सैनी के खिलाफ लाडवा से पार्टी ने मेवा सिंह को टिकट दिया है। हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान होडल से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में आज बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के बाद ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट का ऐलान किया है।