बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पंजाब में बिजली मुद्दे पर आम जनता से नोटिस लेने का आग्रह करते हुये पुरजोर अपील की है कि वो अमरिंदर सरकार को चलता कर बहुजन समाज पार्टी-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को सत्ता में लायें।
सुश्री मायावती ने आज एक बयान में कहा कि पंजाब के बेहतर भविष्य तथा लोगों की भलाई इसमें है कि वो कांग्रेस सरकार से मुक्ति पाये और बसपा -शिअद गठबंधन को सेवा का मौका दें । इस सरकार ने जनता के लिये पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया और अंत समय में भी कोई उम्मीद नहीं है।
पंजाब में बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बिजली संकट से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे उद्योग धंधे और कृषि क्षेत्र को नुकसान हो रहा है। यह साबित करता है कि कांग्रेस आपसी गुटबाजी ,खींचतान और आपसी टकराव में उलझी है और जन कल्याण की जिम्मेदारी छोड़ चुकी है जिसका जनता को संज्ञान लेना चाहिये।
जिपं अध्यक्ष के चुनाव में BJP ने लहराया जीत का परचम, 75 में 65 सीटों पर कब्जा
ज्ञातव्य है कि बिजली की समस्या से परेशान किसानों के धरने प्रदर्शन के बाद अब विभिन्न राजनीतिक दल भी जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं तथा लोग भी सड़कों पर उतरे हुये हैं।
तकनीकी खराबी के चलते रोपड थर्मल प्लांट की एक यूनिट शुक्रवार को बंद हो गयी। तलवंडी साबो थर्मल प्लांट की पहल से एक यूनिट बंद पड़ी है। इससे बिजली को लेकर परेशानी कम होने के बजाय बढ़ गयी हैं।
दूसरी ओर राजनेता एक दूसरे पर बिजली के लाखों के बिल नहीं भरने का आरोप लगा रहे हैं।