Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस सरकार ने जनता से वादाखिलाफी की, इसी वजह से उसका पतन हुआ : सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर आज फिर जमकर हमले बोले और कहा कि उस सरकार ने लोगों से वादाखिलाफी की और इसी वजह से सरकार का पतन हुआ।

श्री सिंधिया ने उपचुनावों के मद्देनजर अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले शाढौरा में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवंबर दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनाने में ग्वालियर चंबल अंचल का महत्वपूर्ण योगदान था। उस समय कांग्रेस ने ग्वालियर चंबल अंचल में लगभग दो दर्जन सीटों पर विजय हासिल की और सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

हाथरस : कोर्ट ने ADG से पूछा- आपकी बेटी होती तो बिना देखे अंतिम संस्कार कर देते?

उन्होंने स्वयं को काला कौआ बताते हुए एक कहावत ‘झूठ बोले, कौआ काटे’ का जिक्र किया और कहा कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया’ काला कौआ है। श्री सिंधिया ने अपनी दिवंगत दादी राजमाता विजयराजे सिंधिया की जयंती पर उनका स्मरण किया और उनके द्वारा किए गए कार्याें का भी जिक्र किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी भावनात्मक रूप से जुड़कर और अधिक परिश्रम करने का आग्रह किया।

योगी सरकार ने सीमाओं के रखवालों के लिए नई योजनाओं का किया ऐलान

अशोकनगर से भाजपा उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस का यह आरोप निराधार है कि श्री सिंधिया ने कांग्रेस के तत्कालीन विधायकों का सौदा किया है। साथ ही उन्हाेंने उपचुनाव में उन्हें वोट देने का अनुरोध सबसे किया।

Exit mobile version