भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल (CM Bhajanlal) ने आरोप लगाया है कि राज्य में पिछले दिनों तक कांग्रेस की जो सरकार थी उसकी बदमाशों से सांठगांठ थी।
श्री भजनलाल (CM Bhajanlal) रविवार को आज भरतपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में डीग जिले के कस्वा सीकरी में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बदमाश आते थे और व्यापारियों को धमका कर चले जाते थे लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आकर शपथ लेने के दूसरे दिन ही एंटी गैंगस्टर फाॅर्स बना ऐसे बदमाशों के हौसले पस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
श्री भजन लाल (CM Bhajanlal) ने कांग्रेस की तत्कालीन केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते कहा कि 70 साल तक कांग्रेस पार्टी ने देश मे राज किया लेकिन इसके बाद भी आज आमजन सड़क, स्कूल, हॉस्पिटल एवं बिजली की मांग करते है। लोगो की इन मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए हर घर में अब बिजली एवं जल पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। अब गरीब कल्याण की योजनाएं गरीबों के पास जा रही हैं।
सरबजीत के हत्यारे का खेल खत्म, हमलावरों ने गोलियों से किया छलनी
प्रदेश में ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना (ईआरसीपी) लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार जताते मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal) ने कहा कि आने वाले समय में इसका शिलान्यास होगा और उद्घाटन भी। ईआरसीपी के लिए जमीन अवाप्ति का काम हमने शुरू कर दिया है। उन्होंने सीकरी बांध के बनने का आश्वासन देते कहा कि यह बांध बनेगा और छोटे बाधों में ईआरसीपी का पानी जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, वैर भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली, भरतपुर लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, सहित भाजपा के विधायक और नेता मौजूद थे।