Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अश्लील चैट के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पार्टी ने किया निलंबित

congress leader arrested

congress leader arrested

कांग्रेस नेता आजाद अली को पुलिस ने फोन और व्हाट्सएप पर अश्लील बातें करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में थाना नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि आजाद अली कांग्रेस में प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं। वर्तमान में सहसपुर विधानसभा में चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है । जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता आजाद अली पर आरोप है कि एक निजी बैंकिंग कंपनी से आए पॉलिसी कॉल के बाद आजाद अली ने फोन पर अश्लील बातें की । इतना ही नहीं आजाद ने महिला को होटल पर बुलाने और अपनी ख्वाहिश पूरी करने जैसी अभद्र बातें भी की । वहीं, महिला के आरोप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आजाद अली को गिरफ्तार कर लिया है ।

नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि पीड़िता ने आजाद अली के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है । जिसमें बताया गया है कि अली ने फोन और व्हाट्सएप पर अश्लील बातें की । जिसके बाद आजाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है । वहीं, पुलिस ने आजाद अली निवासी भुड्डी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

भानुमति के पिटारे में छिपे हैं संगठित लूट के कई राज

कांग्रेस नेता आजाद अली ने सफाई देते हुए बताया कि कोर्ट ने भी पुलिस को फटकार लगाई है । उन्होंने कहा कि यह सब सोची समझी साजिश है और उन्हें फंसाया गया है । उनके पास सभी रिकॉर्डिंग है । उन्होंने किसी भी तरह की कोई अश्लील बातें नहीं की है और उन्हें महिला का पता भी है. जो महिला बीमा पॉलिसी के नाम पर पिछले 4 महीने से व्हाट्सएप पर चैट कर रही है, उसे उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है । साथ कॉल भी कर रही है । यह उनके साथ साजिश हुई है ।

PM मोदी ने की टिहरी के अरविंद से वार्ता, जल संचय पर साझा किया अपना अनुभव

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव और विशेष आमंत्रित सदस्य आजाद अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि आजाद अली पर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है ।

Exit mobile version