Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालदा में कांग्रेस नेता पर बदमाशों ने फेंके बम, मौके पर हुई मौत

Bomb Blast

Bomb Blast

मालदा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को धमाके (Blast)  के बाद अब मालदा में देसी बम के हमले में एक स्थानीय कांग्रेस नेता की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार सुबह गोलियां चलने और देशी बम फेंके जाने से एक स्थानीय कांग्रेस नेता की जान चली गई।

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन के रूप में हुई थी। वो मानिकचक के गोपालपुर इलाके के प्रभावशाली नेता माने जाते थे। उनके परिवार ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने उनकी हत्या कर दी। हालांकि राज्य की सत्ताधआरी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।

घटना सुबह करीब 9 बजे धर्मपुर स्टैंड बाजार में हुई। सैफुद्दीन के परिवार ने दावा किया कि चेहरे ढके हुए चार-पांच लोगों ने गोलियां चलाईं और उन्हें निशाना बनाकर दो देसी बम फेंके। उन्होंने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सपा विधायक पर एक और मुकदमा दर्ज, परिवार संग भूमिगत हुए जाहिद बेग

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया। वहीं पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version