Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान में मुझे घर जैसा महसूस होता…, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान

Sam Pitroda

Sam Pitroda

कांग्रेस ओवरसीज विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। पित्रौदा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि पाकिस्तान में मुझे घर जैसा महसूस होता है। जब मैं पाकिस्तान जाता हूं, तब मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं किसी और देश आया हूं। पित्रोदा का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण है।

पित्रोदा (Sam Pitroda) के मुताबिक भारत को पाकिस्तान से बात करके रिश्ते सुधारने चाहिए। पित्रोदा का यह सलाह तब आया है, जब भारत ने पाकिस्तान को लेकर कोई भी बात नहीं करने का फैसला किया है। ऑपेरशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बाद भी भारत पाकिस्तान को रिप्लाई नहीं कर रहा है।

पित्रोदा ने नेपाल और बांग्लादेश को लेकर भी बयान दिया है। पित्रोदा ने कहा कि नेपाल और बांग्लादेश से भी रिश्ते सुधारने की जरूरत है। कांग्रेस ओवरसीज विभाग के प्रमुख का कहना है कि विदेश नीति तभी सफल मानी जाती है, जब आपके पड़ोस में सब कुछ ठीक हो।

पित्रोदा (Sam Pitroda) ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या अभी नेपाल और बांग्लादेश से भारत का सब कुछ ठीक है? पित्रोदा के मुताबिक नेपाल और बांग्लादेश से भी भारत के रिश्ते कड़वाहट भरे हैं।

इसी साल की शुरुआत में सैम पित्रोदा ने कहा था कि चीन भारत का दुश्मन नहीं है। पित्रोदा के इस बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी थी। कांग्रेस ने खुद को पित्रोदा के इस बयान से अलग कर लिया था।

Exit mobile version