Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस नेता लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं : सुरेश खन्ना

suresh khanna

suresh khanna

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस के नेताओं को गैरजिम्मेदार और झूठा करार देते हुये कहा कि कोरोना से पीडितों की मदद करने के बजाए ये नेता जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।

श्री खन्ना ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेसी नेता कभी वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाते हैं तो कभी सरकार द्वारा गांवों में कोरोना पीड़ितों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान पर सवाल खड़ा करते हैं। कांग्रेस नेताओं के ऐसे गैरजिम्मेदारी भरे बयानों के चलते जनता भ्रमित हो रही है, फिर भी कांग्रेस नेता लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं।

उन्होने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने व जीवन रक्षक दवाओं तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर प्रदेश सरकार के दावे पर सवाल खड़ा करने पर कांग्रेस नेताओं को झूठा बताया है।

गंगा में मिले अज्ञात शवों का प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू संकट की इस घड़ी में ओछी राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं। इन्हें ओछी राजनैतिक करने से बाज आना चाहिए।

श्री खन्ना ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व श्री राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाकर उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों की जान को खतरे में डालने का काम किया था जबकि हकीकत यह है कि राज्य में टीकाकरण हो रहा हैं। तो अब कांग्रेस के नेता कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने व जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर सरकार के दावे को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

ममता बनर्जी राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कुछ नहीं कर रही : दिलीप घोष

यहीं नहीं कांग्रेस के नेता अब सूबे के ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की तलाश और उनके उनका इलाज कराने के लिए चलाए जा रहे उस अभियान पर सवाल खड़ा कर रहें हैं जिसे अंतर्राष्ट्रीय संस्था डब्लूएचओ ने सराहा है। वास्तव में कांग्रेस के नेता कोरोना पीड़ित की मदद करने के बजाए घर में बैठकर अब सिर्फ गैर जिम्मेदारी भरे बयान देने के अलावा कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। इस पार्टी के नेताओं के जनता से दूर रखकर सिर्फ सरकार के खिलाफ बयान देने वाले चरित्र के चलते ही जनता कांग्रेस को देशभर में नकार रही हैं। इसके बाद भी इस पार्टी ने नेताओं का गैरजिम्मेदारी वाला रवैया खत्म नहीं हो रहा हैं।

उन्होने श्री लल्लू को सलाह दी कि वह रोज झूठे बयान देने के बजाए कोरोना पीड़ितों की मदद करें।

Exit mobile version