Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजन पाठक को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर

मीरजापुर। नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा युवा नेता भगवान तत्व पाठक उर्फ राजन पाठक पर भरोसा जताते हुए टिकट दिए जाने से नगर क्षेत्र में लोगों के बीच खुशी की लहर व्याप्त हो गई। राजन पाठक की छवि सामाजिक सरोकार से तालुकात रखने तथा लोगों के सुख दुख में शामिल होने के कारण काफी लोकप्रिय युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं।

सबसे बड़ी बात तो यह है राजन की भावनाएं पार्टी एवं जाति विशेष तक ही सीमित न रहकर संकीर्णता से ऊंचे उठकर जनसेवा एवं जनहित के प्रति समर्पित रहने से लोगों के विश्वास में सदैव खरे रहे हैं ।

मीरजापुर में प्रमुख ट्रेनों का ठहराव, रेलवे स्टेशनों का बृहत् सुंदरीकरण, विन्ध्य कारिडोर निर्माण में गरीबों की रोजी रोटी हेतु संघर्ष में जनहित हेतु सजग भूमिका निभाने ,दलितों, पिछड़ों ,अल्पसंख्यकों और सर्व समाज के लिए समर्पित रहने वाले राजन पाठक को कांग्रेस पार्टी मिर्जापुर 396 नगर विधानसभा से चुनाव लड़ाने पर निर्णय लेते हुए प्रत्याशी घोषित किए जाने से लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सर्व समाज ने स्वागत किया है।

राजन पाठक के संबंधों को देखा जाए तो प्रियंका और राहुल गांधी के काफी निकट है। सामाजिक संतुलन बनाने के लिए पार्टी ने युवा चेहरा को मीरजापुर के 396 नगर विधानसभा से चुनावी दंगल में उतार विपक्षियों के हौसले को फर्स्ट करने का सफल प्रयास किया है।

ब्राह्मण जाति से संबंध रखने के साथ साथ राजन पाठक दलितों, पिछड़ों, स्वर्णो व मुस्लिम समाज में अपनी अलग एक पहचान बनाये हुए हैं। पार्टी द्वारा उनकी कर्मठता और निष्ठा को देखते हुए 396 नगर विधानसभा से चुनावी मैदान में प्रत्याशी बना विजय सुनिश्चित कर लिया है।

Exit mobile version