पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को राजधानी पटना में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद शक्ति सिंह गोहिल समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। बता दें कि कांग्रेस को महागठबंधन में 70 सीटें मिली है। पार्टी लगातार मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है।
नीतीश कुमार चुनाव में जीते, तो हमारा प्रदेश हार जाएगा : चिराग पासवान
Our 'Badlav Patr' talks about loan waiver, electricity bill waiver & increasing irrigation facilities for farmers. If our govt comes to power in Bihar, we'll reject NDA govt's Farm Laws by bringing separate state Farm Bills as we did in Punjab: Shaktisinh Gohil, Congress Leader https://t.co/H8Ca5jlTJH pic.twitter.com/Sqd2MPE6cP
— ANI (@ANI) October 21, 2020
कांग्रेस नेता और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारा ‘बदलाव पत्र’ किसानों के लिए ऋण माफी, बिजली बिल माफी और सिंचाई की बढ़ती सुविधाओं के बारे में बात करता है। अगर हमारी सरकार बिहार में सत्ता में आती है, तो हम अलग राज्य किसान बिल लाकर एनडीए सरकार के कृषि कानूनों को खारिज कर देंगे जैसा कि हमने पंजाब में किया था।