बेंगलुरु। कोरोना संक्रमित होने के बाद एक अस्पताल में इलाज करा रहे 65 वर्षीय कांग्रेस विधायक बी नारायण राव का गुरुवार को निधन हो गया है। यह जानकारी अस्पताल ने दी है। मणिपाल अस्पताल के निदेशक डॉ. मनीष राय ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उत्तरी कर्नाटक के बीदर जिले की बसावाकल्याण सीट से विधायक राव को एक सिंतबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजनाथ सिंह बोले- नई शिक्षा नीति नूतन और पुरातन शिक्षा का समागम
इसके मुताबिक अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर राव का निधन हो गया है। राय ने कहा कि राव के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी हालत नाजुक थी। उन्होंने कहा कि विधायक वेंटिलेंटर पर थे और विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहा था। उन्होंने राव के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।