जयपुर। राजस्थान में व्हिप उल्लंघन के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के यथास्थिति बनाने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुलाकात की। इस दौरान गहलोत गुट के कांग्रेस विधायकों ने राजभवन में ही धरना देना शुरू कर दिया।
देर शाम कांग्रेसी विधायकों ने अपना धरना खत्म कर दिया और वापस होटल के लिए लौट गए
हालांकि, देर शाम कांग्रेसी विधायकों ने अपना धरना खत्म कर दिया और वापस होटल के लिए लौट गए। विधायकों ने गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए। इससे पहले गहलोत समेत सभी विधायक बसों में बैठकर राजभवन के लिए निकले। राजभवन जाने से पहले मुख्यमंत्री फेयरमाउंट होटल में विधायकों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को एकजुट रहना है और हमारे पास बहुमत है। इतना ही नहीं हमारी सरकार पांच साल तक चलेगी।
राजस्थान विधानसभा बुलाए जाने की मांग को लेकर राजभवन में धरने पर बैठे कांग्रेसी विधायकों ने धरना खत्म किया। विधायक वापस होटल लौटने लगे हैं। वहीं, अभी से कुछ देर बाद, रात साढ़े नौ बजे सीएम गहलोत ने कैबिनेट बैठक बुलाई है।