Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार की कोरोना से मौत, पीएम, राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का निधन

कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का निधन

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्हें कोरोना संक्रमित होने की वजह से 10 अगस्त को चेन्नई में भर्ती कराया गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हूं। व्यापार और सामाजिक सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति स्मरणीय थी। उनसे बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनके जुनून को देखा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कन्याकुमारी के सांसद एच वसंतकुमार के कोरोना के कारण असामयिक निधन की खबर से झटका लगा है। लोगों की सेवा और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे दिलों में हमेशा रहेगी। उनके दोस्तों और परिवार के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना।

कोविड-19 महामारी से राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई : डा. नवनीत सहगल

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके लिखा कि एच वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। वो एक कट्टर कांग्रेसी, जनता के सच्चा नेता और प्रिय सांसद थे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके समर्थक दुखी होंगे। दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

Exit mobile version