Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘प्रियंका गांधी के गालों जैसी कालकाजी की बनवा देंगे सड़कें…, रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर

Ramesh Bidhuri

Ramesh Bidhuri, Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है। इसी बीच बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी  (Ramesh Bidhuri) ने शर्मनाक और विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी  (Priyanka Gandhi) के गालों जैसा बना देंगे। बता दें कि रमेश विधूड़ी  (Ramesh Bidhuri) अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने कहा कि लालू यादव झूठ बोलते थे कि वे बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बना देंगे। वो तो नहीं बना पाए। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालका जी के सुधार कैंप के सामने वाली, अंदर वाली सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे।

अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

उन्होंने आगे कहा कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़क बना दी हैं। इसी प्रकार से कालकाजी की सड़कें भी बना देंगे। बिधूड़ी के इस विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर हो चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Exit mobile version