Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस पार्टी ऐसी है जिसने इस बार पत्रकारों को फोकस किया

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुद्धवार को देहरादून में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी जनसभा कार्याक्रम में पहुंचकर उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र को लांच किया। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में 18 बिंदु के साथ चार बड़े ऐलान किए हैं।

वही इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा कि इस घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका मतलब है कि इसमें लिखी एक-एक बात को पूरा किया जाएगा। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस ने तभी आज अपना मेन‍िफेस्‍टो लॉन्च कर दिया है।

इसी के साथ प्रियंका ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि पांच साल में भाजपा ने हर वादे को तोड़ा है। कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे शामिल हैं।

वही इस दौरान कांग्रेस के इस लोकलुभावन घोषणा पत्र में सभी को जगह दी है।  जिसमें इस बार कांग्रेस के इस घोषणापत्र में पहली बार किसी पार्टी ने पत्रकारों को फोकस किया है। वही, कांग्रेसी ने यह घोषणा की है पत्रकारों को स्वस्थ एवं दुर्घटना बीमा के लिए 50% अंशदान राज्य सरकार देगी और छोटी पत्रिकाओं मजले अखबारों और ग्रामीण पत्रकारों के हित में नीति बनाई जाएगी वहीं इसी के साथ जिला स्तर पर पत्रकार ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का गठन किया जाएगा साथ ही मान्यता की नीति को भी उदार बनाया जाएगा।

भाजपा आंखों में धूल नहीं झोंकती, आंख से आंख मिलकर करती है बात : राजनाथ

वही जिसमें कांगेस ने कहा कि भाजपा सरकार में पत्रकार सबसे अधिक असुरक्षित रहे हैं। पत्रकारों पर हमले, उनकी हत्या, झूठे मुकदमे, राजद्रोह समेत कई तरह से उनका उत्पीड़न किया गया है। ऐसे में कांग्रेस के घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए जगह दिया जाना सराहनीय है।

इस दौरान  कांग्रेसी ने पत्रकारों को लेकर भी कई घोषणा की है इसके तहत कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरह कांग्रेसी ने पत्रकार कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान किया है इस बोर्ड का पैसा पत्रकारों के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के लिए किया जाएगा वहीं इस दौरान न्यूज़ पोर्टल ओ को समाचार पत्रों व टीवी चैनलों के समकक्ष मान्यता देने पर भी फैसला लिया जाएगा।

Exit mobile version