Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोवा जिला पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

गोवा अध्यक्ष का इस्तीफा Congress state president resigns

गोवा अध्यक्ष का इस्तीफा

पणजी। गोवा में हाल ही में संपन्न जिला पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है। इसके बाद, राज्य कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडानकर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

यह जानकारी कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को दी है। बता दें कि चोडानकर ने बुधवार देर रात अपना इस्तीफा सौंपा है। 12 दिसंबर के चुनाव में गोवा में कांग्रेस 39 में से केवल 4 सीटें जीतने में सफल रही थी, जबकि भाजपा ने 33 सीटें जीतीं। गोवा कांग्रेस के महासचिव जनार्दन भंडारी ने संवाददाताओं से कहा कि गिरीश चोडानकर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

लखनऊ में रोडवेज की तीन लग्जरी बसों में लगी भीषण आग, मचा हडकंप

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से लोकसभा सांसद फ्रांसिस्को सारडिन्हा ने बुधवार को कहा था कि राजनीतिक रूप से नौसिखिए नेतृत्व द्वारा लिए गए खराब फैसलों की वजह से पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version