Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब रहेंगी गोवा में, जानें क्या है वजह?

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजधानी में भारी प्रदूषण से बचने के लिए कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर जाने की सलाह उनके चिकित्सकों ने दी है। इसकी जानकारी पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने बताया कि गांधी कुछ दिनों के लिए गोवा या चेन्नई जा सकती हैं।

सूत्रों ने कहा कि सोनिया के शुक्रवार दोपहर को दिल्ली से बाहर जाने की संभावना है और उनके साथ राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा भी जा सकते हैं। अगस्त में अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से सोनिया गांधी दवाइयों का सेवन कर रही हैं। डॉक्टरों को उनके सीने में संक्रमण की चिंता है, जो दिल्ली के प्रदूषण के कारण खतरनाक साबित हो सकता है।

हरियाणा: मंत्री अनिल विज बने Covaxin के वॉलंटियर, लगवाया पहला टीका

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण ने उनके अस्थमा और उनकी छाती की गंभीर स्थिति को और अधिक बढ़ा दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2019 की तुलना में इस साल की दिवाली में प्रदूषण की मात्रा हर तरह से ऊंची रही।

एनसीपी नेता एकनाथ खडसे कोरोना पॉजिटिव, बेटी भी हैं संक्रमित

सीपीसीबी ने कहा था, इस साल दिवाली के दिन पीएम 2.5 की मात्रा में पराली के दहन का योगदान 32 फीसद था जबकि पिछले साल यह महज 19 प्रतिशत था। इस साल पराली जलाने में अधिक योगदान दिया गया और इसी वजह से कार्बन मोनोऑक्साइड एवं नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के स्तर में वृद्धि में सामने आई।

Exit mobile version