नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को झारखंड और यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रस्तावित उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगा दी है। इस सूची में झारखंड से एक जबकि उत्तर प्रदेश से पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस ने यूपी की जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें नौगांवा सादात से डॉ. कमलेश सिंह, बुलंदशहर से सुशील चौधरी, टुंडला एससी से स्नेह लता, घाटमपुर एससी से कृपा शंकर और देवरिया से मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी के नाम शामिल हैं। वहीं, झारखंड के बेरमो सीट से कांग्रेस ने कुमार जयमंगल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
रामविलास पासवान ने 1969 में DSP की नौकरी छोड़ चुना था राजनीति, रिकॉर्ड मतों से जीत बने थे सांसद
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू हो गए हैं। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। मगर सत्ताधारी भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है। नामांकन 16 अक्तूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक विधानसभा सीट से त्यागपत्र देने और कांग्रेस विधायक रहे राजेंद्र सिंह के निधन के कारण क्रमश: दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव कराया जाना है।