Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश की विधान सभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

congress

congress

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की विधान सभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए है। 15 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इन प्रत्याशियों को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। देखें उम्मीदवारों की सूची-

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी मुकुल वाससनिक द्वारा जारी सूची के मुताबिक दिमनी से रवींद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्यप्रकाश सकवार, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, भांडेर से फूलसिंह बरैया, करैरा से प्रागीलाल जाटव, बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल, अशोकनगर से आशा दोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, सांची से मदनलाल चौधरी अहिरवार, आगर से विपिन वानखेड़े, हाट पीपल्या से रणवीर सिंह बघेल, नेपानगर से रामकिशन पटेल और सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को प्रत्याशी बनाया गया है।

पोप फ्रान्सिस बोले- स्वादिष्ट खाना और यौन सुख भगवान का अनुपम उपहार

अब पार्टी को मुरैना जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, भिंड जिले की मेहगांव, ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व, शिवपुरी जिले की पोहरी, अशोक नगर जिले की मुंगावली, सागर जिले की सुरखी, छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा, खंडवा जिले की मंधाता, धार जिले की बदनावर और मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी चयन शेष रह गया है।

Exit mobile version