Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, कहा- राहुल गांधी नानी से मिलने गए है

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

बीजेपी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है। इस बीच अब कांग्रेस ने बीजेपी पर इस मामले में पलटवार किया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि बीजेपी निम्‍न स्‍तर की राजनीति में लिप्‍त रहती है। उन्‍होंने कहा, ‘राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने गए हुए हैं। क्‍या यह गलत है? हर किसी का अधिकार है कि वह निजी यात्रा करे। बीजेपी राहुल गांधी पर निशाना साध रही है, क्‍योंकि वे सिर्फ एक ही नेता पर निशाना साधना चाहते हैं।’

कांग्रेस सोमवार को अपना 136वां स्‍थापना दिवस मना रही है। इस बीच राहुल गांधी की गैर मौजूदगी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, ‘राहुल गांधी छोटी निजी यात्रा पर गए हैं। वह जल्‍द ही हमारे बीच होंगे।’

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी रविवार को अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए थे। रविवार को रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी थी कि राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे।

नोएडा प्रसाशन ने नए साल का जश्न मनाने के लिए जारी किए ये दिशानिर्देश

कांग्रेस के 136वें स्‍थापना दिवस पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके पार्टी का संदेश दिया है. उन्‍होंने कहा, ‘देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है। आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं। जय हिंद!’

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी रविवार सुबह कतर एयरवेज की उड़ान से इटली में मिलान रवाना हुए थे। राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने गए थे। राहुल के विदेश रवाना होने के एक दिन बाद ही सोमवार को कांग्रेस अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है।

Exit mobile version