नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कान्ग्रेस के शासन वाले राज्यों को कहा है कि वे संसद में हाल में पारित कृषि संबंधी कानून को बेअसर करने के लिए संविधान में मिली शक्ति का इस्तेमाल कर अपने राज्यों में नया कानून बनाये।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि श्रीमती गांधी ने पार्टी के शासन वाले राज्यों से कहा है कि वह अनुच्छेद 254-2 का इस्तेमाल करते हुए विधानसभा से कानून पारित करे।
तीन बदमाशों की गैंगेस्टर एक्ट के तहत डेढ़ करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त
पार्टी ने कहा कि यदि राज्य सरकारें संविधान प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करेंगी तो केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून बनाया है उससे किसानों को राहत मिलेगी और उन्हे न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी का भी फायदा होगा।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया है वह किसानों के साथ अन्याय है और राज्य सरकारें अपना कानून बना कर इसे निष्क्रिय कर सकती हैं।