Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस बोली-‘नोटबंदी-जीएसटी-देशबंदी’ मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक नहीं,‘डिज़ास्टर स्ट्रोक’

Randeep Surjewala

Randeep Surjewala

नई दिल्ली। कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घेर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि है कि सरकार ने संसद में प्रश्नकाल इसलिए खत्म किया है, क्योंकि वह प्रांसगिक सवालों के जवाब नहीं देना चाहती। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 73 साल में पहली बार अर्थव्यवस्था और आम आदमी की कमर टूट गई।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि संसद में प्रश्नकाल को समाप्त करके, सरकार प्रासंगिक सवालों के जवाब देने से डर रही है। मोदी सरकार चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र में की गई घुसपैठ, भारतीय अर्थव्यवस्था का कुप्रंबधन, जीडीपी गिरने और 12 करोड़ से अधिक नौकरी के नुकसान का जवाब नहीं देना चाहती।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 73 साल में पहली बार ‘अर्थव्यवस्था और आम आदमी’, दोनों की कमर टूट गई है। ‘आर्थिक तबाही व वित्तीय आपातकाल’ में धकेल रहे हैं। इसका सबूत देश की धड़ाम गिरी जीडीपी है। ‘नोटबंदी-जीएसटी-देशबंदी’ मास्टर स्ट्रोक नहीं, असल में  ‘डिजास्टर स्ट्रोक’ है।

राहुल ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को नोटबंदी के मुद्दे पर घेरा और इसे गरीबों के खिलाफ लिया गया फैसला करार दिया। राहुल ने कहा कि नोटबंदी से केवल अमीरों को फायदा मिला है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब-किसान-मजदूर पर आक्रमण था। आठ नवंबर की रात को आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500-1000 के नोट बंद कर दिए जिसके बाद पूरा देश बैंक के सामने जाकर खड़ा हो गया।

वीडियो में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 500-1000 के नोटों को रद्दी कर दिया। पूरा हिंदुस्तान बैंक के सामने खड़ा हो गया। आपने अपना पैसा, अपनी आमदनी बैंक के अंदर डाली। पहला सवाल काला धन मिटा? जवाब नहीं। दूसरा सवाल हिंदुस्तान की गरीब जनता को नोटबंदी से क्या फायदा मिला? जवाब कुछ नहीं।

Exit mobile version