उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के प्रवासी श्रमिकों का अपमान करने का आरोप लगाया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के तौर पर मना रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मंत्री ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री नें पांच सौ रुपये का टिकट लेकर पांच लाख तक कोरोना का मुफ्त इलाज की बात कहकर प्रवासी मजदूरों का अपमान किया हैं।
बैंक मित्र की हत्या का खुलासा, मास्टरमाइंड दोस्त समेत दो गिरफ्तार
उन्होनें कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया केवल झूठ दिखाकर नौटंकी करके यूपी से वापस लौट गये क्योकिं वे भलीभांति जानते हैं कि बिजली, पानी सड़क, शिक्षा, विकास,कानून व्यवस्था या स्वास्थ समेत किसी भी मुद्दे पर यूपी के योगी मॉडल से मुकाबला करने की दिल्ली सरकार की हिम्मत नहीं हैं।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुये उन्होने कहा कि कांग्रेस को लोकतंत्र की बात नहीं करनी चाहिये क्योकिं कांग्रेस मे केवल परिवार वाद चलता हैं ।