लखनऊ। बीते दिन कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मायावती (Mayawati) को लेकर कहा था कि उन्होंने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं। अब उन्होंने कहा कि वह अपने बिखरे घर को तो संभाल नहीं पा रहे। हम पर कटाक्ष कर रहे हैं।
मायावती ने कहा रविववार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से घिनौने हाथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह कहना कि मैंने जवाब नहीं दिया, यह बात गलत है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
राहुल गांधी ने मायावती के लिए कही ये बात, यूपी में तेज हुई सियासत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों की चिंता करने की बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए।