Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश भर में राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, राष्ट्रपति शासन के डर से राजस्थान में प्रदर्शन नहीं

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों को लोकतंत्र के विरुद्ध करार देते हुए कहा है कि निर्वाचित सरकारें गिराने के षड्यंत्र के खिलाफ पार्टी आज देशभर में राजभवनों का घेराव करेगी।

राजस्थान में पार्टी राजभवन का घेराव नहीं करेगी। कांग्रेस का मानना है कि इसको आधार बनाते हुए कहीं राष्ट्रपति शासन की सिफारिश ना हो जाए। सावधानी बरतते हुए यह तय हुआ है कि कोई भी राजभवन के आस-पास नहीं जाएगा।

कांग्रेस ने कल सोशल मीडिया के जरिये ‘लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ’ कार्यक्रम आयोजित कर कहा कि इससे उसके षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ है।

कासगंज में ट्रिपल मर्डर पर अखिलेश ने साधा निशाना, कहा – प्रदेश में बदमाशों की सत्ता

पार्टी के इस कार्यक्रम में कार्यसमिति के सदस्यों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं, सांसदों तथा विधायकों ने हिस्सा लिया और सोशल मीडिया में वीडियो तथा मैसेज जारी कर राजस्थान के राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है।

पार्टी सुबह 11 बजे से विभिन्न राज्यों की राज भवनों के सामने भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी जिसमें उसकी प्रदेश इकाइयों के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। पार्टी का आरोप है कि राज्यपाल भाजपा की सरकार बनाने और कांग्रेस की चुनी हुई सरकारें गिराने की साजिश कर रही है।

Exit mobile version