लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बैठक की है। इस बैठक में चुनावी रणनीति की रूपरेखा तैयार की।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद के अलावा पंचायती राज विभाग के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों के मुताबित पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस की मैराथन बैठक आयोजित की गयी है। कांग्रेस पूरी ताकत से पंचायत चुनाव में भाग लेगी।
विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित कर रही है पुलिस : एमएलसी उमेश द्विवेदी
उन्होंने बताया कि हाल ही में सम्पन्न पार्टी के संगठन सृजन अभियान का फायदा पार्टी को मिलना तय है। बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के तहत पिछले साल अक्टूबर को संगठन सृजन अभियान की शुरूआत की गयी थी।
बैठक में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कमल किशोर कमांडो, एमएलसी दीपक सिंह, राजेश मिश्रा, जेपी सिंह, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा मोना,पंकज मालिक, ओपी सिंह, राजाराम पाल, बाल कृष्ण चौहान, हरीश बाजपेयी समेत कई अन्य दिग्गज नेता चुनावी रणनीत तैयार करने में मशगूल थे।