Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोमती की कछार तक पहुंचा कांग्रेसियों का आक्रोश, दी पार्टी छोड़ने की धमकी

बाराबंकी। दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र के बनीकोडर ब्लॉक के गोमती नदी के कछार पर बसे ऊँचेपुरवा टांडा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पारसनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र से बागी नेता की बहू को टिकट निरस्त न करने का मुद्दा गरमाया।

टिकट निरस्त न करने को लेकर कार्यकर्ताओं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी के प्रति आक्रोश दिखा। कांग्रेसियों ने बड़े पैमाने में पार्टी छोड़ने की धमकी दी।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे पारसनाथ शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के बागी नेता राकेश वर्मा की भाभी चित्रा वर्मा का टिकट तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवशंकर शुक्ला को दरियाबाद से टिकट दिया जाए। बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि यदि दो दिनों के भीतर पार्टी ऐसा नहीं करती है तो व्यापक स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी नीतियों के कारण ही पार्टी अब खात्मे की ओर है। एक समय में पूरे देश में सिक्का चलाने वाली कांग्रेस पार्टी आज हाशिए पर सिमट कर रह गई है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे जो करना पड़े हम सब तैयार है। इसके लिए जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता सामूहिक त्याग पत्र देंगे। बैठक में गैसराम यादव, दयाशंकर शुक्ला, परमात्मादीन, दयाशंकर रावत, राम कैलाश रावत, शिकाश अली, सलीम, आबिद अली, जाहिद अली, कामता प्रसाद यादव, राम सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में एक अन्य बैठक बनीकोडर ब्लॉक बड़ेला नारायणपुर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंन्द्र तिवारी ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े दुख का विषय है कि पार्टी जनता के दुख को क्या समझेगी जब वह अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दुख को नहीं समझ पा रही है। सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से मांग की कि वरिष्ठ नेता शिवशंकर शुक्ला को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया जाए।

कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 61 में से 24 महिलाओं को दिया टिकट

अन्यथा की दशा में सभी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने पर विवश होंगे। हंगामी पार्टी में प्रियंका गांधी को वस्तुस्थिति से अवगत न कराये जाने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व प्रभारी राजेश तिवारी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वहीं प्रियंका गांधी, राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए। बैठक में उमाशंकर, मनोज कुमार, पट्टर, निर्मल कुमार, सुरेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version