Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस का 21 को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन : लल्लू

अजय कुमार लल्लू  Ajay Kumar Lallu

अजय कुमार लल्लू 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यूरिया की किल्लत को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि यूरिया की कालाबाज़ारी और किल्लत के खिलाफ़ उनकी पार्टी 21 अगस्त को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी।

श्रीमती वाड्रा ने बुधवार सुबह ट्वीट किया “ उप्र की कई जगहों पर यूरिया की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। जगह-जगह लाइनें लगी हैं और लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है। किसान कालाबाजारी से परेशान है। यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान करना चाहिए।”

अखिलेश बोले- यूपी में बाढ़ का ताड़व जारी, मुख्यमंत्री योगी खानापूर्ति करने में मस्त

अपनी वरिष्ठ की टिप्पणी के बाद श्री लल्लू ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश में व्याप्त यूरिया की कमी मुख्य रूप से सरकार प्रायोजित एक संकट है जिसके खिलाफ कांग्रेस आम जनता और किसानों के बीच योगी सरकार को बेनकाब करेगी। जिस तरह से सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब कर दी गयी है, उससे यह साफ होता है कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है। सरकार समर्थित बिचौलियों ने प्रदेश में यूरिया संकट पैदा करके किसानों को बर्बाद करने का जो षडयंत्र रचा है उसमें पूरी तरह से भाजपा सरकार शामिल है।

उन्होने कहा कि आपदा काल में यह कालाबाजारी किसानों को कमर तोड़ने का काम कर रही है । कोरोना आपदा, प्राकृतिक मार-बाढ़ और ओलावृष्टि से पहले ही किसान टूट गया है।

सुशांत केस को लेकर अक्षय कुमार का ट्वीट- हमेशा सच की जीत होनी चाहिए

लल्लू ने कहा कि योगी सरकार सहकारी समितियों को नष्ट करने का कुचक्र रच रही है ताकि प्रदेश के किसानों को पूरी तरह से बाज़ार के हवाले करके निजी क्षेत्र को मजबूत कर सके। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब है कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सहकारिता मंत्री को पत्र लिखना पड़ा ।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के लिए किसान हित सबसे ऊपर था। भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के गोद में बैठ गयी है। किसान विरोधी इस सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी।

Exit mobile version