Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 61 में से 24 महिलाओं को दिया टिकट

Congress

congress

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह और बीसलपुर को शिखा पांडेय को टिकट दिया है।

जबकि लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी, गैरीगंज से फतेह बहादुर, सुलतानपुर से फिरोज़ अहमद खान, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, हमीरपुर से राज कुमारी, अयोध्या से रीता मौर्य पर भरोसा जताया है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में पार्टी ने 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया।

बता दें कि कांग्रेस ने सबसे पहले 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था।

बापू की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का ट्वीट, एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी

इसके बाद 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 16 महिला प्रत्याशियों और तीसरी लिस्ट में 37 महिलाओं को टिकट दिया गया। अब कांग्रेस ने चौथी सूची में 61 नामों का एलान करते हुए 24 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है।

Exit mobile version