Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान में कांग्रेस का आपरेशन शुरू, अजय माकन बने प्रभारी महासचिव

अजय माकन

अजय माकन

 

नई दिल्ली। राजस्थान में सचिन पायलट की पार्टी में वापसी के बाद गहलौत सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फेरबदल करते हुए अविनाश पांडेय की जगह अजय माकन को तत्काल प्रभाव से प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया है।

यह फैसला सचिन पायलट के उन मुद्दों को देखते हुए लिया गया है। जो सचिन पायलट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान उठाए थे। इस दौरान उन्होंने पायलट की शिकायतें निपटाने का आश्वासन दिया था।

तीन सदस्यीय समिति गठित

इसके साथ ही कांग्रेस ने तीन सदस्यीय समिति का भी कर गठन दिया है, जिसका आश्वासन पार्टी ने सचिन पायलट व उनके समर्थक विधायकों को दिया था। इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल किए गए हैं।

योगी सरकार ने सात आईएस और 12 आईपीएस का किया तबादला

बता दें कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने राज्य में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहे विवाद निपटारे के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया था।इस निर्णय का पायलट और गहलोत दोनों ने ही स्वागत किया था।

Exit mobile version