नोएडा। सेक्टर-50 में रहने वाले पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के आवास पर आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद होने की बात सामने आयी है। समाचार दिए जाने तक छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
एक सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने रविवार की रात को पूर्व आईपीएस के नोएडा और गाजियाबाद के दो ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान टीम ने परिवार के सभी सदस्यों का फोन अपने पास ले लिया। घर को चारों तरफ से घेर लिया और किसी को भी घर के अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं आने दिया।
आयकर विभाग के मुताबिक, टीमें जब घर के अंदर जांच कर रही थीं, तो बेसमेंट के अंदर लगभग 600 प्राइवेट लॉकर मिले, जो अन्य लोगों के बताए जा रहे हैं। उन्हें किराए पर दिया जाता था। अब जब आयकर विभाग की टीमों ने उन लोगों से संपर्क किया तो वे उनके समक्ष पेश होने पर आनाकानी कर रहे हैंं।
नोएडा की आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस कार्रवाई में घर के बेसमेंट में बनाए गए इन प्राइवेट लॉकर्स में से एक लॉकर से दो करोड़ रुपये और बाकी दो लॉकरों में अलग-अलग 30 से 35 लाख रुपये बरामद किए हैं।
वर्चस्व की लड़ाई में तीन महिलाओं से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
इस मामले पर पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह ने बताया कि उनका बेटा यहां रहता है। उसने बेसमेंट में प्राइवेट लॉकर बना रखा है जो किराये पर दे रखा है। जैसे बैंक देते हैं। इनमें उनके दो लॉकर निजी हैं। आयकर विभाग जांच कर रही है, जिसमें वे पूरा सहयोग दे रहे हैं।