यूपी के आगरा के थाना सदर क्षेत्र में रविवार रात को घर के बाहर खड़ी भाजपा नेता की टाटा सफारी में अचानक आग लग गई। इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। जब भाजपा नेता को इसका पता चला तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन बाहर से किसी ने कुंडी लगा रखी थी। पड़ोस में रहने वाले उनके भाई ने दरवाजा खोला। तब परिवार के लोग बाहर निकले।
भाजपा नेता और परिजन बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन, थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड के आने से पहले गाड़ी पूरी तरह जल गई। भाजपा नेता ने घटना के पीछे साजिश बताई है। उनका कहना है कि उनके परिवार को जिंदा जलाने की साजिश रची गई थी। उनके कमरे में भी पेट्रोल डाला गया है। पुलिस जांच कर रही है।
सदर थाना क्षेत्र के ताल फिरोज खां मधुनगर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रेमचंद कुशवाहा अपने परिवार के साथ रहते हैं। पड़ोस में उनके बड़े भाई गोपाल सिंह का मकान है। प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि घर के बाहर पार्क के पास उनकी टाटा सफारी गाड़ी खड़ी रहती है। रविवार रात करीब दो बजे बड़े भाई ने सूचना दी कि कार से धुआं निकल रहा है।
ड्रोन के जरिए होगी कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी, मनसुख ने लॉन्च किया प्रोग्राम
प्रेमचंद ने जब अपने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो पता चला कि बाहर से किसी ने कुंडी लगा रखी है। बड़े भाई ने दरवाजे की कुंडी खोली। इसके बाद समर्सिबल चलवाकर गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में पूरी गाड़ी जल गई।
भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा का कहना है कि गाड़ी में आग लगाने वाले ने उनके पूरे परिवार को जिंदा जलाने की साजिश रची थी। इसके तहत ही उनके घर के बाहर की कुंडी लगाई गई। जिस कमरे में उनका परिवार सोया हुआ था। उसके जंगले से कमरे में पेट्रोल डाला गया। गनीमत रही कि कमरे में आग नहीं लगी। उन्होंने थाने में तहरीर देने की बात कही है।