Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के बहाने किसान आन्दोलन को समाप्त कराने का षड़यन्त्र : राकेश टिकैत

राकेश टिकैत Rakesh Tikait

राकेश टिकैत

हापुड़। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के बहाने किसान आंदोलन को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। कृषि कानूनों को रद्द किए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा।

कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उबारपुर में महापंचायत का आयोजन किया गया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद नहीं होंगे आन्दोलन जारी रहेगा। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण का भय दिखा कर आन्दोलन को समाप्त कराने का षड़यन्त्र रच रही हैं। सरकार कह रही है कि हम गुजरात मॉडल लायेंगे। गुजरात मॉडल क्या है? गुजरात में पुलिस की सरकार है। अगर कोई किसान आवाज उठाता है तो उसकी आवाज दबा दी जाती है।

केजीएमयू के कुलपति-चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

सरकार किसान की फसल के समय पर अपने बनाए गए भंडारण भवनों को खोल कर बहुत ही सस्ती दरों पर फसल को खरीद लेना चाहती है। जब किसान की फसल समाप्त हो जाए तो उसे महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहती है।

सरकार एमएसपी की बात तो करती है, परंतु एमएसपी पर फसल को खरीद कर किसानों को लाभ पहुंचाना नहीं चाहती। यह तो पूंजीपतियों की सरकार है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों को बर्बाद कर देना चाहती है।

Exit mobile version