Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तिहाड़ जेल से जुड़े है सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार, 6 लोग हिरासत में

Sidhu Moosewala

Sidhu Sidhu Moosewala

पंजाब। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Musewala) की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक 30 राउंड फायर किए गए। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है। लेकिन इस केस में अब नया खुलासा हुआ है।

सिद्धू ( Sidhu Musewala)  की हत्या कहीं और नहीं बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में रची गई थी। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी।

तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी। पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है। लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है।

वहीं सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Musewala) हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को उसकी कार से एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस को शक है कि इस पिस्टल का इस्तेमाल हत्याकांड में किया गया है। पिस्टल को फोरेंसिक जांच और फिंगर प्रिंट एनालिसिस के लिए भेज दिया गया है। करीब 30 राउंड गोलियां चलाने के बाद बदमाशों ने केस बात की तस्दीक भी की थी कि कहीं वो जिंदा तो नहीं है।

मशहूर सिंगर की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ही वापस ली गई थी सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version