Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कारोबारी को डराने और रिश्वत लेने के आरोपी सिपाही गिरफ्तार

arrested

arrested

बलरामपुर। नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की जरवा पुलिस ने यात्रियों को डरा धमका कर रकम वसूलने वाले दो आरक्षियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि गत एक सितम्बर को ललिया थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार के व्यवसायी हकीम खान अपने मित्रों संग कोयलाबास बार्डर की ओर से नेपाल घूमने अपनी कार से जा रहे थे कि बार्डर पर सुरक्षा कारणों से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने उन्हें वापस लौटा दिया।

आरोप है कि व्यवसायी द्वारा कार वापस लेने के बाद आरोपी जरवा कोतवाली में तैनात सिपाही राजू यादव ने पीछा कर कार रास्ते में रोक ली और मौके पर अपने एक अन्य साथी आरक्षी ध्रुवसिंह को बुलाकर पीड़ित कार सवार व्यवसायी को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रिश्वत की मांग की और थाने में जबरन लाकर बिठा लिया।

पुलिसिया कड़ा रुख देख भयवश किसी प्रकार हकीम खान ने सिपाहियों को 28000 नगद दिया। इसमें 4000 रुपये नगद और 24,000 रुपये फोन के माध्यम से एक पेटीएम संचालक के खाते में ट्रांसफर कर दिया। रिश्वत की रकम पाने के बाद आरोपी सिपाहियों ने बमुश्किल पीड़ितों को जाने दिया।

उन्होंने बताया कि घटना से आहत प्रतिष्ठित व्यवसायी हकीम खान द्वारा जरवा थाने में की गयी शिकायत पर दोनों आरोपी सिपाहियों राजू यादव और घ्रुव सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और जांचोपरांत प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version