Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गृह क्लेश के कारण सिपाही ने खाया जहर

Poisonous

poisonous

मेरठ। मेरठ में गृह क्लेश के कारण खरखौदा थाना क्षेत्र की बिजली बंबा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने जहरीला पदार्थ (Poison) खा लिया। गंभीर हालत में सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिपाही ने एक पहले फेसबुक पर मरने की पोस्ट डाली थी।

संभल जनपद निवासी सिपाही सौरभ की तैनाती मेरठ में खरखौदा थाना क्षेत्र की बिजली बंबा चौकी पर है। सोमवार की देर रात गृह क्लेश के कारण सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी मिलते ही साथी पुलिसकर्मियों ने सिपाही को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जाता है कि सौरभ का अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी कारण पत्नी मुरादाबाद में अपने मायके में रह रही है। एक दिन पहले ही सिपाही ने फेसबुक पर मरने की पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में सिपाही ने पत्नी और ससुर पर परेशान करने का आरोप लगाया था और मौत का जिम्मेदार उन्हें बताया था।

मंगलवार को सूचना मिलने पर सिपाही के परिजन भी मेरठ पहुंच गए हैं और अस्पताल में सिपाही का उपचार करा रहे हैं। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गृह क्लेश में सिपाही ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version