Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैबिनेट मंत्री के सरकारी बंगले में सुसाइड, मचा हड़कंप

Suicide

suicide

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सरकारी बंगले में एक पुलिस कांस्टेबल ने सुसाइड (Suicide) कर लिया। वो यहां गार्ड रूम में तैनात था। घटना का खुलासा तब हुआ, जब उसके एक साथी ने उसे कमरे के अंदर बेहोशी की हालत में पाया। तुरंत मंत्री और पुलिस को जानकारी दी गई। आनन-फानन में कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया गया। मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान 49 वर्षीय कांस्टेबल जगबीर सिंह के रूप में हुई है। वो झज्जर जिले के सुखपुरा गांव का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, 49 साल के कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह राव नरबीर सिंह के बंगले के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या (Suicide) माना जा रहा है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है।

घटना सिविल लाइंस इलाके की है। यहां हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के सरकारी बंगले पर सुरक्षा में तैनात एक सिपाही मृत पाया गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रात ढाई बजे के वक्त हुई है।

SHO कृष्ण कुमार ने कहा- हमें शक है कि सिपाही ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हो सकता है, जिससे उसकी मौत हुई। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।’ पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक के परिवार वालों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है और न ही कोई बयान दिया है। परिवार के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

Exit mobile version