Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, सिपाही की मौत

kanwariyas

A trolley full of kanwariyas overturned

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में तैनात यातायात पुलिस के एक जवान (Constable)  की ड्यूटी से घर लौटते समय एक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गयी, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया।

रामपुर पुलिस के अनुसार यातायात पुलिस में तैनात 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह थाना शहजाद नगर के धमौरा स्थित चौकी में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ अलग-अलग मोटर साइकिल से घर लौट रहा था।

उसी समय दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

टीएसआई सुमित कुमार ने बताया कि बलबीर सिंह जिला अमरोहा के सहवासपर का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय मृतक पुलिसकर्मी की मोटर साइकिल के बगल में चल रहा साथी पुलिसकर्मी बाल बाल बच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

Exit mobile version