भीलवाड़ा जिले के दो थानों के कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार चल रहे कुख्यात तस्कर राजू फौजी को पकड़ने के चक्कर में भीलवाड़ा पुलिस को एक और जवान खोना पड़ा है।
मंगलवार बुधवार को मध्य रात को तस्करों की गाड़ी का पीछा करते हुए रायला पुलिस जाब्ते की जीप पुल से नीचे गिर गई। जिसमें सवार जवान इशाक मोहम्मद की मौत हो गई। रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी व अन्य कांस्टेबल घायल हो गए। जिन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में तस्कर डोडा चूरा से भरी जीप को अजमेर भीलवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित कानिया ग्राम के पास छोड़कर फरार हो गये है। यहां तस्कर व पुलिस के बीच फायरिंग होने की भी सूचना है पर अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। तस्करों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
इस हादसे के बाद भीलवाड़ा व आसपास के सभी जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर हो गई और संदिग्ध गाड़ियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन, पुलिस के हाथ बुधवार सुबह तक कुछ भी नही लगा। इस घटना के बाद भीलवाड़ा की कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची और घायलों से कुशल क्षेम पूछी है।
मंगलवार मध्य रात को मांडल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो कांस्टेबल की हत्या करने वाला राजू फौजी अपने साथियों के साथ दो गाड़ियों में इलाके से गुजर रहा है। इस पर मांडल थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी करते हुए सभी थानों में अलर्ट किया गया था। मांडल व रायला पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान रात करीब 12 बजे रायला थाना क्षेत्र में दो गाड़ी के नाकाबंदी तोड़ भागने की सूचना मिली थी। जिस पर रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी के साथ पुलिस जाब्ता जीप में उसका पीछा कर रहा था। रायला से कुछ दूरी पर ईरांस चौराहे पर बाईपास के पुलिया पर पुलिस की जीप अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई। पुलिस जीप में सवार कांस्टेबल इशाक मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी व कांस्टेबल राजेश व अन्य कांस्टेबल घायल हुए है।
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आगरा के IG समेत 12 आईपीएस का तबादला
उल्लेखनीय है कि जिले में कुख्यात तस्कर राजू फौजी के चक्कर में छह महीनों में पुलिस ने तीन जवान खोए हैं। इसी वर्ष 10 अप्रैल की रात को कुख्यात तस्कर राजू फौजी ने रायला व कोटडी थाने के दो कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अब मंगलवार रात को राजू फौजी को पकड़ने के चक्कर में एक और कांस्टेबल की मौत हो गई। इन सभी के बाद भी अभी भी पुलिस के हाथ खाली है।
जानकारी के अनुसार रायला में नाकाबंदी तोड़कर तस्कर अजमेर मार्ग की तरफ गये थे। वहां पर बिजयनगर व गुलाबपुरा पुलिस ने भी नाकाबंदी कर रखी थी, इस कारण तस्कर कानिया जालिया मार्ग पर घुस गये। यहां बिजयनगर व गुलाबपुरा पुलिस ने स्पेशल पुलिस फोर्स के साथ तस्करों की घेराबंदी कर पकड़ने की योजना तैयार की इस दौरान फायरिंग होने की भी जानकारी आयी है। परंतु मौका पाकर डोडा चूरा से भरी जीप को छोड़कर तस्कर अन्य वाहन में फरार होने में सफल रहे है। पुलिस ने अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। डोडा चूरा की जीप को जब्त कर कार्रवाई प्रांरभ की है।