Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अयोध्या में तैनात कांस्टेबल का इटावा में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

dead body found

dead body found

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के लवेदी इलाके में एक शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान अयोध्या के थाना रामजन्मभूमि में तैनात सिपाही योगेश चौहान के रूप मे की गई है,जिसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि योगेश मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम औरंगाबाद का रहने वाला था। उसका शव यहां लवेदी इलाके से बरामद हुआ है।

ललितपुर : आर्थिक तंगी के चलते पूर्व पार्षद ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उन्होंने बताया कि योगेश सात दिन का अवकाश लेकर बुधवार को योगेश अवकाश लेकर घर जाने के लिए रवाना हुआ था। शुक्रवार को उसके भाई ने सूचना दी कि वह घर नहीं पहुंचा । योगेश की गुमशुदगी अयोध्या के थाना रामजन्मभूमि में दर्ज है।

उन्होंने बताया कि छानबीन में सामने आया है कि योगेश के साथ ही एक अन्य महिला आरक्षी ने भी तीन दिन का अवकाश लेकर अपने घर जाने के लिए निकली थी। महिला आरक्षी का घर इटावा में है । महिला आरक्षी आगरा में अपनी बहन के घर मिली है। उससे आगरा पुलिस लाइन में पूछताछ चल रही है।

यूपी : 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ 19 अक्तूबर से खुलेंगे स्कूल, बरतनी होगी ये सावधानी

महिला आरक्षी से पूछताछ के लिए अयोध्या से एक टीम रवाना हुई है। अयोध्या पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी । आरक्षी योगेश अविवाहित था। शव का पोस्टमार्टम इटावा मुख्यालय पर कराया जा रहा है।

श्री तोमर ने बताया कि योगेश चौहान 2019 में पुलिस में आरक्षी के तौर पर भर्ती हुआ था और अयोध्या के थाना रामजन्म भूमि की हनुमान गढ़ी चौकी पर तैनात था । इसके साथ ही इटावा की रहने वाली 2013 बैच की कांस्टेबल मंदाकनी चौहान भी तैनात थी ।

Exit mobile version