Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के प्रवेश-पत्र जल्द जारी होने की उम्मीद

Rajasthan Police Recruitment 2020

राजस्थान पुलिस भर्ती 2020

नई दिल्ली| राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश-पत्र जारी होने की राह देख रहे 17.5 लाख उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होगा। राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं।

कांस्टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में बहुत ही जल्द अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जारी ताजा नोटिस के अनुसार, कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 2020 के लिए आज (25 अक्टूबर को) परीक्षा केंद्र के जिले के बारे में सूचना प्रकाशित की जा चुकी है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 केंद्र के जिले की सूचना जारी

अभ्यर्थी अपनी SSO ID लॉगइन आईडी के जरिए अब  http://recruitn1e11t2.rajastha11.gov.i11/  पोर्टल पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र के जिले के बारे में जानकारी पा सकते हैं। उम्मीद है कि दो-तीन दिन में जल्द ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि नोटिस में कहा गया है कि एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बारे में जल्द ही अलग से सूचना प्रकाशित की जाएगी।

हालांकि राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in अभी ठीक से खुल नहीं रही जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र शहर और प्रवेश पत्र के बारे में सूचना पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आवेदकों को सलाह है कि वे लगातार वेबसाइट खोलने का प्रयास करते रहें तकनीकी दिक्क्त दूर होते ही वह वेबसाइट पर अपने परीक्षा शहर के बारे में सूचना देख सकेंगे।

Exit mobile version