Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खाकी की नौकरी छोड़कर शिक्षक बनने का था अरमान, 22 कांस्टेबल हुए कार्यमुक्त

Constables want to become teacher

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खाकी की नौकरी छोड़कर शिक्षक बनने का अरमान रखने वाले सभी 22 कांस्टेबल की अर्जी स्वीकार कर ली गई है।

पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को इन सभी को कार्यमुक्त कर दिया। इनके अलावा एक महिला कांस्टेबल ने भी कार्यमुक्ति के लिए आवेदन किया है।

विधानसभा उपचुनाव : जानिये बुलंदशहर का हाल, मतदाताओं की खामोशी से क्यों हैं प्रत्याशी बेहल ?

सहायक अध्यापक भर्ती में 31222 पदों को भरने के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले जिले के 22 कांस्टेबल का चयन भी हो गया है। इसके बाद से ही यह सभी कांस्टेबल खाकी की नौकरी छोड़कर शिक्षक बनने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिए थे। इन कांस्टेबल ने एसपी कार्यालय में कार्य मुक्ति के लिए आवेदन किया क्योंकि कांस्टेबल से अधिक वेतन शिक्षक का है और इसकी अपेक्षा अधिक सम्मान भी। एसपी ने आवेदन को स्वीकार करते हुए इन सभी कांस्टेबल को शनिवार को कार्यमुक्त कर दिया।

एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले सभी कांस्टेबल को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इनके अलावा एक महिला कांस्टेबल ने भी कार्यमुक्ति के लिए आवेदन किया था। उसने बीपीएड किया है और फिजिकल ट्रेनर के रूप में चयन हो गया है। उसे भी कार्यमुक्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यमुक्ति वाले कांस्टेबल के लिए पुलिस की नौकरी में पुन: वापसी का अवसर खुला रहता है।

Exit mobile version