महराजगंज। जिले के बृजमनगंज थाने में तैनात एक सिपाही का शव बंद कमरे में मिला है। वह किराए के मकान में रहता था। उसका शव छत में लगी कुंडी से लटकता (Hanging) मिला। शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। गुरुवार की सुबह हुई इस घटना की चर्चा जोरों पर है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल मिश्रा के मुताबिक नंदलाल सिंह नाम का सिपाही (25 वर्ष) मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अपडडिया हरिपार गांव का निवासी था। वर्ष 2020 में यह कांस्टेबल पद पर पहली नियुक्ति पर बृजमनगंज थाने में तैनात था। पुलिस के मुताबिक कंस्टेबल नंदलाल सिंह अपने एक साथी सिपाही सत्येंद्र राजभर के साथ कस्बे के फरेंदा रोड पर किराए के मकान में रहता था।
पुलिस का कहना है कि बुधवार की रात में नंदलाल सिंह को उसी किराये के मकान में देखा गया था। रात में उसने ड्यूटी की और लगभग 2:30 बजे अपने आवास पर आकर सो गया। लेकिन जब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को आशंका हुई। देर होने पर लोगों ने उसे आवाज देकर जगाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। फिर, मकान मालिक ने इसकी सूचना थाने को दी। बृजमनगंज थाना प्रभारी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन मौत के कारणों के बारे में तथ्यों को ढूंढा जा रहा है।
गुरुवार दोपहर बाद घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने निरीक्षण किया और पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इनके पास दो मोबाइल बरामद हुए हैं। घटनास्थल पर शराब की खाली बोतल भी मिली है। फॉरेंसिक जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना का वास्तविक तथ्यों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।