Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोई भी बंधा टूटने न पाए, इसके लिए तटबंधों की निरंतर करें निगरानी : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न क्षेत्रों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया।

उन्होंने ललित नारायण मिश्र रेलवे हाॅस्पिटल तथा एम्स गोरखपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये एल-2 के चिकित्सालय बनाये जाने की तैयारियों का भी निरीक्षण किया।

कुशीनगर में 28 नये कोरोना संक्रमित मिले, अब तक 508 संक्रमित

मुख्यमंत्री ने बढ़ते हुए जलस्तर के निरीक्षण के बाद बाढ़ सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सभी बंधे को सुरक्षित रखने के लिये तटबंधों की निरन्तर निगरानी के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये।

बाद में श्री योगी ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय तथा एम्स का निरीक्षण किया और कहा कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर शीघ्र ही वहां एल-2 चिकित्सालय बनाने का कार्य पूर्ण कर मरीजों का इलाज शुरू किया जाये। उन्हें बताया गया कि एम्स में प्रथम चरण में 50 बेड का तथा द्वितीय चरण में भी 50 बेड का कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी श्री के विजयेन्द्र पाण्डियन समेत पुलिस, रेलवे, बाढ़, सिंचाई एवं एम्स के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version